Poems

Slaves

Beneath the grandeur
Of the Taj Mahal
Lie buried
The chopped thumbs
Of artisans
Unsung and forgotten.

These modern day emperors
Build empires
Trampling over the
Bones, sweat and tears
Of their new found slaves.

The story remains unchanged
These slaves will be buried
Once their monument is built.
Their songs will be silenced
They will be dismembered
And they will be replaced
With fresh blood.

History seldom changes
Old stories are merely refurbished
With new characters.

Anshu, 15 October 2016

3 Comments

  • Navjeevan

    Loved reading your piece. Evoked memories if this immortal nazm by Sahir Ludhianvi. You may have read it before. Once again is never enough.

    ताज तेरे लिए इक मज़हर-ए-उल्फ़त ही सही
    तुझ को इस वादी-ए-रंगीं से अक़ीदत ही सही

    मेरी महबूब कहीं और मिला कर मुझ से
    बज़्म-ए-शाही में ग़रीबों का गुज़र क्या मअ’नी

    सब्त जिस राह में हों सतवत-ए-शाही के निशाँ
    उस पे उल्फ़त भरी रूहों का सफ़र क्या मअ’नी

    मेरी महबूब पस-ए-पर्दा-ए-तश्हीर-ए-वफ़ा
    तू ने सतवत के निशानों को तो देखा होता

    मुर्दा-शाहों के मक़ाबिर से बहलने वाली
    अपने तारीक मकानों को तो देखा होता

    अन-गिनत लोगों ने दुनिया में मोहब्बत की है
    कौन कहता है कि सादिक़ न थे जज़्बे उन के

    लेकिन उन के लिए तश्हीर का सामान नहीं
    क्यूँकि वो लोग भी अपनी ही तरह मुफ़्लिस थे

    ये इमारात ओ मक़ाबिर ये फ़सीलें ये हिसार
    मुतलक़-उल-हुक्म शहंशाहों की अज़्मत के सुतूँ

    सीना-ए-दहर के नासूर हैं कोहना नासूर
    जज़्ब है उन में तिरे और मिरे अज्दाद का ख़ूँ

    मेरी महबूब उन्हें भी तो मोहब्बत होगी
    जिन की सन्नाई ने बख़्शी है उसे शक्ल-ए-जमील

    उन के प्यारों के मक़ाबिर रहे बेनाम-ओ-नुमूद
    आज तक उन पे जलाई न किसी ने क़िंदील

    ये चमन-ज़ार ये जमुना का किनारा ये महल
    ये मुनक़्क़श दर ओ दीवार ये मेहराब ये ताक़

    इक शहंशाह ने दौलत का सहारा ले कर
    हम ग़रीबों की मोहब्बत का उड़ाया है मज़ाक़

    मेरी महबूब कहीं और मिला कर मुझ से

Leave a Reply

%d bloggers like this: